Jabalpur News: चर्च विवाद को लेकर महिलाओं ने घेरा रांझी थाना, पास्टर पर एफआईआर की मांग को लेकर सड़क पर बैठी
Jabalpur News: Women surrounded Ranjhi police station over church dispute, sat on the road demanding FIR against the pastor

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। रांझी के फुल गॉस्पल चर्च में गत 18 मई को हुए विवाद को लेकर आज गुरुवार की रात दूसरा पक्ष रांझी थाना पहुंचा। महिलाओं के साथ थाना पहुंची हिंदूवादी महिला नेत्री प्रीति धनधारिया चर्च के पास्टर व अन्य लोगों पर एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग पर अड़ गई। मामला न बनता देख सभी महिलाएं रांझी थाना के सामने सड़क पर बैठ गई और नारेबाजी करने लगी। यातायात बाधित होने की स्थिति में पुलिस को मोर्चा संभाला पड़ा। वहीं हंगामे की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
प्रीति धनधारिया ने बताया कि 18 मई को वो चर्च गई थी, लेकिन जब वहां मौजूद महिलाओं ने यह कहा कि हम अपनी मर्जी से आए हैं, तो हम सब लौट आए। लेकिन उसके बाद यह पता चला कि रांझी थाना में पास्टर द्वारा हमारे विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। जबकि चर्च में हम लोगों के साथ अभद्रता हुई थी, उक्त पूरी घटना की वीडियोग्राफी हमारे पास हैं। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि हमारी ओर से भी एफआईआर दर्ज की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि 18 मई की सुबह हुई उक्त घटना के बाद पास्टर ने रांझी थाना पहुंचकर एफआईआर दर्ज करा दी थी। लेकिन गिरफ्तारी नहीं होने के चलते सोमवार को पास्टर फैलोशिप जबलपुर, सिनोड पेंटिकॉस्टल चर्चेस जबलपुर, सर्व ईसाई महासभा जबलपुर, और समस्त मसीही समाज ने एसपी कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंप अपना विरोध दर्ज कराया था।
देखिए वीडियो -
https://www.instagram.com/reel/DJ9ubIihDVd/?igsh=d3B4NmN2OXdjcGN3